जिला के कई क्लिनिकों का औचक निरीक्षण
रामगढ़ : उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को जिला के कई क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया. टीम में डॉ एसपी सिंह, डॉ राहुल कुमार सिंह, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ मनोरमा व दिवाकर शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में न्यू शांति सिनेमा के निकट भारत क्लिनिक में जांच की […]
रामगढ़ : उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को जिला के कई क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया. टीम में डॉ एसपी सिंह, डॉ राहुल कुमार सिंह, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ मनोरमा व दिवाकर शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में न्यू शांति सिनेमा के निकट भारत क्लिनिक में जांच की गयी. डॉ रानु गुप्ता, दवा मंडी स्थित डॉ एके मंडल के पास कोई चिकित्सकीय योग्यता नहीं पायी गयी. इन्हें अपना कारोबार बंद करने का निर्देश दिया गया. क्लिनिक को बंद करने का निर्देश दिया गया.
बरकाकाना के डॉ आरपी तिवारी मेमोरियल क्लिनिक में निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि यह क्लिनिक डॉ महेश कुमार के नाम से चलाया जा रहा है. बिना लाइसेंस की दवा रखी हुई थी. भुरकुंडा रामनवमी मैदान के पास आशा हेल्थ केयर में काफी गड़बड़ी पायी गयी. यहां कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई में भी अनियमितता पायी गयी. भुरकुंडा नर्सिंग होम की भी जांच की गयी. यहां भी कचड़ा प्रबंधन व रख रखाव ठीक तरीके से नहीं पाया गया.