अब नहीं चेते, तो हो जायेगी देर: जीएम

बरका-सयाल क्षेत्र में पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प भुरकुंडा/उरीमारी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरका-सयाल कोयलांचल क्षेत्र में लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं समेत विभिन्न संस्थाओं ने समारोह का आयोजन कर पर्यावरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया. सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 12:52 AM

बरका-सयाल क्षेत्र में पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

भुरकुंडा/उरीमारी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरका-सयाल कोयलांचल क्षेत्र में लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं समेत विभिन्न संस्थाओं ने समारोह का आयोजन कर पर्यावरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया. सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शपथ दिलायी.
श्री सिंह ने ग्लोबल वार्मिंग व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता जतायी. कहा कि पूरी दुनिया में आधुनिकीकरण के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पर्यावरण के नुकसान का सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है. ऐसे लोग यदि अब नहीं चेते, तो बहुत देर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए. स्वस्थ पर्यावरण के लिए यही एकमात्र उपाय है.
महाप्रबंधक ने सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल में भी पौधरोपण किया. बिरसा परियोजना में परियोजना पदाधिकारी डीके रामा ने पौधरोपण किया व लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया. उरीमारी परियोजना में परियोजना पदाधिकारी बीबी मिश्रा ने झंडोत्तोलन के उपरांत पौधरोपण किया. लोगों के बीच पौधे भी वितरित किये गये. भुरकुंडा परियोजना में परियोजना पदाधिकारी जीसी साहा ने पौधरोपण किया.
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय में एसओपी पीसी राय, राजीव कुमार, आरआर श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्रा, बीके सिंह, यूएन प्रसाद, सत्यप्रकाश, रामाशीष, राजेश कैमी, शहंशाह अंसारी, बिरसा परियोजना में मैनेजर रामेश्वर मुंडा, अमरेंद्र कुमार, उमेश कुमार वर्मा, ऋषभ, बृजकिशोर पासवान, वरुण कुमार, शशि बहादुर, विपिन बिहारी प्रसाद, मोहन सिन्हा, शंभुनाथ ठाकुर, वीरबहादुर सिंह, महेंद्र साव, विनोद यादव, दशरथ महतो, राजू, उरीमारी में श्यामसुंदर प्रसाद, वीरेंद्र पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version