दो बच्चों के पिता युवती को लेकर भागा, ग्रामीणों ने की पिटाई
गोला : गोला प्रखंड स्थित तोयर गांव में दो बच्चों के पिता सरलाखुर्द गांव की एक युवती को लेकर फरार हो गया. ग्रामीण गुरुवार की रात डाडी होसिर गांव से पकड़ कर गांव ले आये. यहां युवती को भगाने वाले व्यक्ति की पिटाई की गयी. शुक्रवार को इस संबंध में पंचायत हुई. इसमें उसे 70 […]
गोला : गोला प्रखंड स्थित तोयर गांव में दो बच्चों के पिता सरलाखुर्द गांव की एक युवती को लेकर फरार हो गया. ग्रामीण गुरुवार की रात डाडी होसिर गांव से पकड़ कर गांव ले आये. यहां युवती को भगाने वाले व्यक्ति की पिटाई की गयी. शुक्रवार को इस संबंध में पंचायत हुई. इसमें उसे 70 हजार रुपये आर्थिक दंड लेकर छोड़ दिया गया.
बताया जाता है कि वह व्यक्ति रांची में रह कर राज मिस्त्री का काम करता है. वह गुरुवार को युवती भगा कर रांची पहुंचा था. यहां अन्य मजदूरों ने उसे युवती के साथ रहने से मना कर दिया. तब उसने युवती को अपने जीजाजी के घर होसिर गांव लेकर पहुंचा. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को मिलने के बाद दोनों को वहां से पकड़ा गया.