हमारी परंपरा व सभ्यता से जुड़ा है मंडा पर्व

चितरपुर : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित कुंदरुकला गांव में गुरुवार रात मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भक्तों ने दिनभर का उपवास रख कर रात्रि में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा – अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 12:43 AM

चितरपुर : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित कुंदरुकला गांव में गुरुवार रात मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भक्तों ने दिनभर का उपवास रख कर रात्रि में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा – अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद की पत्नी सुनीता चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि सांसद श्री चौधरी ने कहा कि मंडा पर्व हमारी पुरानी परंपरा व सभ्यता से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रामगढ़ में मुझे सम्मान दिया है, उसी तरह गिरिडीह की जनता ने भी मुझे अपार जनसमर्थन दिया है. रामगढ़ मेरा जन्मभूमि है. आपलोगों के साथ हमेशा बना रहूंगा.

सुनीता चौधरी ने कहा कि मंडा पर्व भगवान शिव व माता पार्वती की उपासना का पर्व है. भगवान शिव की भक्ति से हमें शक्ति प्राप्त होती है. कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. सुबह भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिवभक्ति का परिचय दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किशुनराम मुंडा, उमेश महतो, धनेश्वर महतो, विजय केसरी, नेवालाल महतो, सुरेश महतो, मोहराय महतो, दिलीप महतो, विनोद करमाली, प्रदीप नायक, शैलेंद्र महतो, शिवशंकर महतो, लालकिशन महतो का योगदान रहा. मौके पर सूरज चौधरी, देवंती देवी, संगीता देवी, प्रियंका देवी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version