योग दिवस की तैयारी जोरों पर
दुलमी : दुलमी के सीरू स्थित आरएनसी इंटर कॉलेज में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी बासुदेव कुमार ने की. उन्होंने कहा कि योग कराने की तैयारी की जा रही है. मौके पर सविता कुमारी, दीप्ति कुमारी, नागेंद्र महली, संध्या कुमारी, नरेंद्र भोगता, […]
दुलमी : दुलमी के सीरू स्थित आरएनसी इंटर कॉलेज में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी बासुदेव कुमार ने की. उन्होंने कहा कि योग कराने की तैयारी की जा रही है. मौके पर सविता कुमारी, दीप्ति कुमारी, नागेंद्र महली, संध्या कुमारी, नरेंद्र भोगता, ब्रजेश भोगता शामिल थे.