लचर है आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल की व्यवस्था
वेलफेयर बोर्ड सदस्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल का भुरकुंडा स्थित आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल लचर व्यवस्था का दंश झेल रहा है. यहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं खस्ताहाल है. मंगलवार को सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसमें ढेरों कमियां पायी गयी. अस्पताल […]
वेलफेयर बोर्ड सदस्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण
भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल का भुरकुंडा स्थित आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल लचर व्यवस्था का दंश झेल रहा है. यहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं खस्ताहाल है. मंगलवार को सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसमें ढेरों कमियां पायी गयी. अस्पताल में एक्स-रे मशीन व पैथोलॉजी लैब काफी पुराना हो चुका है.
श्री प्रसाद ने वार्ड में भर्ती मरीजों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं, अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, अस्पताल कर्मियों की समस्या की भी जानकारी ली. अस्पताल के किचेन में जाकर मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी. अस्पताल में चल रहे मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया. श्री प्रसाद ने कहा कि अस्पताल निरीक्षण में पायी गयी कमियों को वेलफेयर बोर्ड की बैठक में उठाया जायेगा.
अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बात की जायेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि बरका-सयाल में यह एकमात्र आदर्श अस्पताल है. बावजूद सुविधाओं का घोर अभाव है. समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं. दवा की उपलब्धता भी न के बराबर है. रात्रि ड्यूटी में चिकित्सकों के नदारद रहने के कई मामले सामने आ चुके हैं. मौके पर जनता मजदूर संघ के दशरथ कुर्मी, बैजनाथ कुमार, राजू मल्होत्रा, अर्जुन साव, अशोक सोनी, रेणुका देवी, सागर कुमार, मो यूनुस, परदेसी नोनिया उपस्थित थे.