स्कूलों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करें

रामगढ़ : मॉडल उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिउर में विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप रजक ने पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों को विद्यालय में नामांकित कर उनका ठहराव सुनिश्चित करने की बात कही. इसके लिए शिक्षक, प्रबंधन समिति और ग्रामीणों का तालमेल बना कर अनामांकित बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 1:07 AM

रामगढ़ : मॉडल उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिउर में विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप रजक ने पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों को विद्यालय में नामांकित कर उनका ठहराव सुनिश्चित करने की बात कही. इसके लिए शिक्षक, प्रबंधन समिति और ग्रामीणों का तालमेल बना कर अनामांकित बच्चों को खोज कर कर विद्यालय में नामांकन कराने पर विशेष जोर दिया गया.

प्रधानाध्यापक ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय चलें चलायें अभियान के बारे में विद्यालय की गोष्ठी में शामिल होने के लिए आग्रह करने को कहा. बैठक में पहली कक्षा, छठी कक्षा और नौवीं कक्षा के नया नामांकन पर विशेष जोर दिया गया. बताया गया कि विद्यालय में बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है.

बच्चों को साइकिल की राशि 3500 रुपये बैंक खाता में उपलब्ध करायी जाती है. बैठक में धनेश्वर राम, किशोरी महतो, रिंकू कुमार प्रभाकर, संजय कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, वीणा लिंडा, शीला देवी, मंटी तिर्की, पलवा देवी, विराजो देवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version