रामगढ़ : विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीसी कक्ष में डीसी अबू इमरान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूटने नहीं चाहिए. साथ ही मतदाता केंद्रों के भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों में बिजली पानी, पहुंच पथ तथा सुरक्षा के इंतजामों की रिपोर्ट तैयार कर तत्काल जिला उप निर्वाचन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया.
साथ ही विधान सभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने जिले में तीन या तीन वर्ष से अधिक पदस्थापित पदाधिकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही वैसे पदाधिकारियों को भी चिह्न्ति कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है जो अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित हैं.