परीक्षा देने से वंचित इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी पहुंचे रामगढ़

रामगढ : मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय व तृतीय वर्ष के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को 16 मई से 28 मई तक हुई परीक्षा में भाग लेने से रोक दिया गया था. कॉलेज को संबंद्धन नहीं रहने की वजह से इनका एडमिट कार्ड ही नहीं आया था. इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:04 AM

रामगढ : मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय व तृतीय वर्ष के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को 16 मई से 28 मई तक हुई परीक्षा में भाग लेने से रोक दिया गया था.

कॉलेज को संबंद्धन नहीं रहने की वजह से इनका एडमिट कार्ड ही नहीं आया था. इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज के छात्र-छात्रा भारी संख्या में रामगढ़ समाहरणालय पहुंचे. यहां उन्हें कल के आंदोलन के बाद उपायुक्त द्वारा मिलने के लिए बुलाया गया था. उपायुक्त रांची में एक बैठक में भाग लेने चली गयी थीं. इस वजह से एसी जुगनू मिंज व एसडीओ अनंत कुमार ने छात्र-छात्राओं की बातों को सुना. छात्र-छात्राओं ने पूरी बातों को रखते हुये कहा कि परीक्षा नहीं होने से उनका भविष्य बर्बाद हो जायेगा. साथ ही उन्होंने इसके लिए कॉलेज प्रबंधन व प्राचार्य दोषी हैं.
अपनी बातों को अधिकारियों को बताते हुए कई छात्र-छात्रा रो रहे थे. अधिकारियों ने उन्हें उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया. अधिकारियों ने कहा कि उपायुक्त इस मामले में उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव से बात कर मामले की जानकारी देंगे. छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज कैंपस से सभी शिक्षक व स्टॉफ को प्राचार्य द्वारा छुट्टी दे दी गयी है. वहां केवल हॉस्टल वार्डेन है. व्यवस्था बेहाल है. बच्चों ने जब प्राचार्या को कॉलेज चलने को कहा तो प्राचार्या बच्चों के जवाब से बचते हुये रांची चली गयी.

Next Article

Exit mobile version