गाड़ी छुड़ाने गये युवक की पुलिस ने की पिटाई
गोला : गोला थाना गेट के समीप सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान 25 बाइक सवारों से 19 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये. एक बाइक को जब्त कर थाना को सुपूर्द कर दिया गया. कई लोगों के कागजात […]
गोला : गोला थाना गेट के समीप सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान 25 बाइक सवारों से 19 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये. एक बाइक को जब्त कर थाना को सुपूर्द कर दिया गया. कई लोगों के कागजात होने के बावजूद उनसे जुर्माना वसूला गया.
इसके कारण ट्रैफिक पुलिस के साथ झड़प भी हुई. प्रवीण मुंडा ने बताया कि मेरे एक रिश्तेदार की बाइक ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया था. वह जब उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे, तो मेरी बाइक की चाबी छीन ली गयी. मेरी बाइक आैर हमें घसीट कर थाना ले जाया गया. इस दौरान पुलिस ने मेरे साथ मारपीट भी की. इसका विरोध करने पर छह सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रवीण मुंडा अपनी बाइक की चाबी से रिश्तेदार की जब्त बाइक खोलने की कोशिश कर रहा था. इसके कारण उससे जुर्माना वसूला गया. दूसरी अोर, पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है.