कुजू : अमृतनगर पोचरा में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो व वार्ड पार्षद शामिल हुए. कलश लेकर श्रद्धालु काली मंदिर स्थित नदी पहुंचे.
यहां पुरोहित दिगंबर पांडेय के नेतृत्व में आचार्य अनिरुद्ध शास्त्री, विक्रम शास्त्री, निरंजन शास्त्री, मन्नु शास्त्री, सुमित शास्त्री, रवि शास्त्री, बजरंग पांडेय ने यजमान बने हरि यादव, खिरोधर यादव, मोहन यादव, इंद्रलाल यादव, हेमन यादव से पूजा करायी. 201 कलश यात्रियों के कलशों में पवित्र जल को भरा गया.
पंडितों ने नप उपाध्यक्ष श्री महतो को रक्षा सूत्र बांधते हुए मंडप प्रवेश कराया. यज्ञ समिति ने श्रद्धालुओं के बीच पेयजल व प्रसाद का वितरण किया. अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र में सुख -शांति कायम के लिए यज्ञ का आयोजन जरूरी है. माैके पर वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, चितू महतो, सुरेश यादव, जानकी यादव, संजय यादव, अशोक यादव, रामरतन यादव, जीतेंद्र यादव, पवन यादव, कुमार यादव, शंकर यादव, खेमलाल यादव, विनोद कुशवाहा, अजीत यादव, नगेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, दुर्योधन यादव, पप्पू यादव, सूरज यादव, संजय यादव, रणधीर यादव, दीपक गिरि, अर्जुन यादव, राहुल यादव, रमेश यादव, रंजीत यादव, धनेश्वर यादव, संतोष यादव, गजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, त्रिपुरारी यादव, हरिचरण गिरि, मुरली यादव, गिरधारी यादव, ज्ञानी यादव, देवकी प्रजापति, राजू भुइयां, मंगलेश्वर यादव, बबलू यादव, संदीप यादव शामिल थे.