सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर लूटा

उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल के उरीमारी बेस वर्कशॉप में नकाबपोश हथियारबंद करीब एक दर्जन अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार रात की है. अपराधी वर्कशॉप के पीछ से चहारदीवारी में सेंधमारी की अंदर आये. यहां ड्यूटी पर तैनात प्रधान सुरक्षा कर्मी मो सिराजुद्दीन व होमगार्ड सत्यनारायण प्रसाद को बंधक बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 2:39 AM

उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल के उरीमारी बेस वर्कशॉप में नकाबपोश हथियारबंद करीब एक दर्जन अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार रात की है. अपराधी वर्कशॉप के पीछ से चहारदीवारी में सेंधमारी की अंदर आये. यहां ड्यूटी पर तैनात प्रधान सुरक्षा कर्मी मो सिराजुद्दीन व होमगार्ड सत्यनारायण प्रसाद को बंधक बना लिया.

वर्कशॉप के कई कमरों का ताला तोड़ने के बाद महंगे पार्ट्स को लूट लिया. अपराधियों ने यहां पर करीब एक घंटे तक लूटपाट की. सुबह पाली में ड्यूटी पहुंचे कर्मियों ने दोनों बंधकों को मुक्त कराया. मामले की जानकारी सीसीएल सुरक्षा विभाग को दी. उरीमारी पुलिस ने भी पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पूछताछ के लिए बंधक बने दोनों सुरक्षा कर्मियों को थाने ले गयी.

इधर, परियोजना के सुरक्षा प्रभारी श्यामसुंदर प्रसाद ने कहा कि घटना की लिखित सूचना उरीमारी ओपी को दी गयी है. करीब ढाई लाख के सामान की लूट हुई है. दूसरी ओर, उरीमारी ओपी प्रभारी इशरार अहमद ने बताया कि मामले की जांच जारी है. प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. प्रबंधन से लूटे गये सामान की सूची व उससे संबंधित कागजात देने को कहा गया है. इसके मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि इसी वर्कशॉप में कुछ महीने पूर्व भी सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर इसी तर्ज पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version