एक ही रात कई घरों से हजारों की चोरी

गोला : गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ गांव में एक महिला के आवास से हजारों रुपये संपत्ति की चोरी कर ली गयी. बताया जाता है कि रविवार रात ताला तोड़ कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और हजारों के नकद समेत जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 1:38 AM

गोला : गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ गांव में एक महिला के आवास से हजारों रुपये संपत्ति की चोरी कर ली गयी. बताया जाता है कि रविवार रात ताला तोड़ कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और हजारों के नकद समेत जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो के तीरला गांव स्थित घर से कृषि संयंत्र सहित साइकिल की चोरी कर ली गयी.

इसी गांव के एक विद्यालय से भी पंखा और कई सामग्री की चोरी कर ली गयी. इससे दो-तीन दिन पूर्व भी गोला के कई घरों से नकद समेत जेवरात व कीमती सामान की चोरी हुई है. एक सप्ताह पूर्व गोला – रजरप्पा मार्ग स्थित कोरांबे गांव के समीप माइक्रो फाइनांस कंपनी के एक कर्मचारी से 49 हजार रुपये की लूट कर ली गयी थी. इसी रोड में एक महिला से भी सोने की चेन की छिनतई हुई थी. लोगों का कहना है कि इन दिनों गोला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version