रजरप्पा : श्रद्धालुओं के िलए शीघ्र शुरू होगी शीघ्रदर्शन की सुविधा
शीघ्रदर्शन की सुविधा होने से बुजुर्गों व महिलाओं को होगा विशेष लाभ शीघ्रदर्शन के लिए 200 रुपये का शुल्क निर्धारित है रामगढ़ : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में माता के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार नहीं करना होगा. श्रद्धालु अब शीघ्रदर्शन का कूपन कटा कर मंदिर में सीधे प्रवेश कर सकते […]
शीघ्रदर्शन की सुविधा होने से बुजुर्गों व महिलाओं को होगा विशेष लाभ
शीघ्रदर्शन के लिए 200 रुपये का शुल्क निर्धारित है
रामगढ़ : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में माता के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार नहीं करना होगा. श्रद्धालु अब शीघ्रदर्शन का कूपन कटा कर मंदिर में सीधे प्रवेश कर सकते हैं. मंगलवार को रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा कमेटी ट्रस्ट की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर की ख्याति देश के कोने-कोने में है.
यहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. शीघ्र दर्शन की सुविधा होने से बुजुर्गों एवं महिलाओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा. उपायुक्त ने बताया कि शीघ्रदर्शन के लिए 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. शीघ्र दर्शन का कूपन ट्रस्ट की वेबसाइट www.maachinnamastarajrappa.in पर भी उपलब्ध होगा. मंदिर परिसर में काउंटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
डीसी आज करेगी मां छिन्नमस्तिका मंदिर का दौरा : मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शीघ्रदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं मंदिर परिसर में अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे मंदिर का दौरा करेंगी.
ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार रजरप्पा मंदिर में शीघ्रदर्शन की सुविधा शुरू की जा रही है. उक्त संबंध में उपायुक्त कूपन काउंटर के लिए स्थान का चयन व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी.