जलमीनार के संचालन के लिए बनेगी दो कमेटी

भुरकुंडा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पटेल नगर व जवाहर नगर पंचायत में बनाये गये जलमीनार के संचालन के लिए सोमवार को पटेल नगर में पंचायत प्रतिनिधियों व जल सहिया की बैठक हुई. इसमें विभाग के एसडीओ जेके मिंज व कनीय अभियंता मिन्हाज अंसारी उपस्थित थे. बैठक में तय हुआ कि दोनों जलमीनार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:11 AM

भुरकुंडा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पटेल नगर व जवाहर नगर पंचायत में बनाये गये जलमीनार के संचालन के लिए सोमवार को पटेल नगर में पंचायत प्रतिनिधियों व जल सहिया की बैठक हुई. इसमें विभाग के एसडीओ जेके मिंज व कनीय अभियंता मिन्हाज अंसारी उपस्थित थे.

बैठक में तय हुआ कि दोनों जलमीनार से लाभान्वित होने वाले पटेल नगर, जवाहर नगर, सुंदरनगर, भुरकुंडा व कुर्से पंचायत को मिला कर दो कमेटी बनायी जायेगी. एक में दो व दूसरे में तीन पंचायत के लोग शामिल होंगे. इसी कमेटी के माध्यम से जलापूर्ति व्यवस्था का संचालन होगा. कमेटी के पदाधिकारियों के नाम से बैंक में खाता भी खोला जायेगा.

बैठक में पटेलनगर मुखिया गुलाब देवी, जल सहिया प्रतिमा देवी, जवाहरनगर मुखिया प्रदीप मांझी, जलसहिया मंजू देवी, सुंदरनगर मुखिया रूप प्रसाद, जल सहिया शेाभा चौधरी, भुरकुंडा मुखिया सुभाष दास, जल सहिया सरोज देवी, कुर्से मुखिया सीता देवी, जल सहिया गीता देवी सहित विमल राय, पूर्व मुखिया रामदास बेदिया, लालबिहारी मांझी, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, उदय सिंह, राजेश श्रीवास्तव, कारू राय, उप मुखिया महेंद्र नायक समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version