गैस सिलिंडर में आग लगी, सामान जला

गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी फुटबॉल मैदान सीसीएल कॉलोनी के एक क्वार्टर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. इससे महिला बाल-बाल बच गयी, लेकिन रसोई की कई सामग्री जल कर राख हो गयी. यह घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 12:53 AM

गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी फुटबॉल मैदान सीसीएल कॉलोनी के एक क्वार्टर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. इससे महिला बाल-बाल बच गयी, लेकिन रसोई की कई सामग्री जल कर राख हो गयी. यह घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, सीसीएलकर्मी दिनेश महतो की पत्नी अंजु देवी खाना बनाने के लिए माचिस की तिल्ली से गैस चूल्हा में जैसे ही आग लगायी, वैसे ही गैस सिलिंडर में आग लग गयी. अंजु देवी वहां से भाग गयी. गिद्दी सी परियोजना से फायर एक्सटिंगुसर लाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. घर पर सिर्फ दो महिलाएं थीं. अंजु देवी ने बताया कि हम वहां से नहीं भागते, तो आग पकड़ सकती थी.

आग लगने से मिक्सर मशीन सहित रसोई घर के कई सामान जल गये. समझा जा रहा है कि गैस सिलिंडर लिक होने से ही आग लगी है. यह सिलिंडर रविवार को खरीदी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version