खुशहाली को लेकर रजरप्पा में आषाढ़ी पूजा

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को धूमधाम के साथ आषाढ़ी पूजा की गयी. मां छिन्नमस्तिके देवी को 51 किस्म के फल, मिष्ठान व फूलों का भोग लगाया गया. सुबह में मंदिर की साफ-सफाई कर मां भगवती को पंचामृत से स्नान कराया गया. दोपहर 12 बजे मां की पूजा की गयी. इस अवसर पर पुजारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:40 AM

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को धूमधाम के साथ आषाढ़ी पूजा की गयी. मां छिन्नमस्तिके देवी को 51 किस्म के फल, मिष्ठान व फूलों का भोग लगाया गया. सुबह में मंदिर की साफ-सफाई कर मां भगवती को पंचामृत से स्नान कराया गया. दोपहर 12 बजे मां की पूजा की गयी. इस अवसर पर पुजारियों ने मंदिर में तीन बकरे की बलि भी चढ़ायी.

पूजा कर मां से पूरे देश में अच्छी बारिश के साथ बेहतर फसल पैदावार एवं देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने बताया कि आषाढ़ी पूजा के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में धनरोपनी का कार्य शुरू होता है. रजरप्पा मंदिर में यह पूजा वर्षों से होती आ रही है. क्षेत्र की खुशहाली को लेकर यह पूजा की जाती है.

आषाढ़ी पूजा को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों से श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. मौके पर अशेष पंडा, असीम पंडा, सुबोध पंडा, नवीन पंडा, सुजीत पंडा, लोकेश पंडा, ब्रजेश पंडा, गुड्डू पंडा, सरोज पंडा, बापी पंडा, सेतु पंडा, सेठी पंडा, छोटू पंडा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version