रामगढ़ : लातेहार जिला के हेरहज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डमरटांड़ ग्राम के प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय के पारा शिक्षक रंजीत कुमार साव की मौत सोमवार को दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर बंजारी मंदिर के निकट हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, पारा शिक्षक रंजीत कुमार साव अपने मित्र इंद्र भगत के साथ बालूमाथ से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन से दोनों रामगढ़ आने के लिए टेंपो पर सवार हुए. उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ जाना था. वे लोग शिक्षक नियुक्ति के लिए भरे गये आवेदन की डाटा इंट्री में हुई गलतियों में सुधार कराने जा रहे थे. इसी दौरान बंजारी मंदिर के निकट मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में टेंपो पलट गया. इसमें दब कर रंजीत कुमार साव घायल हो गये. स्थानीय लोगोंे की मदद से उन्हें सदर अस्पताल, रामगढ़ भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.