सिरका खुली खदान से लूट
अरगड्डा : सिरका स्थित खुली खदान में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, खदान के अपर सिवाना टाइगर लाइन के तीन नंबर लेबल से अपराधी लगभग छह सौ फीट केबल काट कर ले जाने में सफल रहे. बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा काट कर […]
अरगड्डा : सिरका स्थित खुली खदान में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, खदान के अपर सिवाना टाइगर लाइन के तीन नंबर लेबल से अपराधी लगभग छह सौ फीट केबल काट कर ले जाने में सफल रहे. बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा काट कर ले जाये गये केबल की कीमत लाखों में है.
रविवार की रात लगभग ढाई-तीन बजे 25-30 की संख्या में अपराधी खदान के अंदर घुसे और कर्मियों को हथियार का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया. इसके बाद खदान के अंदर केबल काट कर ले जाने ले लगे. कर्मियों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ मार-पीट भी की. इसमें तीन कर्मी छेदी बेदिया, सोमरा उरांव व कुंजलाल टोप्पो को चोट लगी है. केबल लेकर अपराधियों के जाने के बाद पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह खान प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह, सेफ्टी अधिकारी एसएन तिवारी खदान पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
खदान परिसर में मजदूरों ने किया प्रदर्शन : खदान में रविवार की रात अपराधियों द्वारा लूट-पाट की घटना के बाद कर्मियों में रोष है. खदान में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह कर्मियों ने खदान परिसर में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया. इसमें खदान के कई कर्मी शामिल थे. इधर, केबल काट कर अपराधियों द्वारा ले जाने के कारण खदान में उत्पादन कार्य ठप हो गया है.