रेल व यात्री सुरक्षा पहली प्राथमिकता

जवानों की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन दिया पतरातू : आरपीएफ हाजीपुर जोन के आइजी रवींद्र वर्मा ने बुधवार को पतरातू का दौरा किया. उनके साथ सीबीआइ हाजीपुर आइजी विजय शंकर सिंह, आरपीएफ के सीनियर डीएससी रांची एमडी शाकिब, एके सिंह, बीपी सिंह शामिल थे. आरपीएफ पोस्ट पतरातू में जवानों ने आइजी श्री वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:27 AM

जवानों की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन दिया

पतरातू : आरपीएफ हाजीपुर जोन के आइजी रवींद्र वर्मा ने बुधवार को पतरातू का दौरा किया. उनके साथ सीबीआइ हाजीपुर आइजी विजय शंकर सिंह, आरपीएफ के सीनियर डीएससी रांची एमडी शाकिब, एके सिंह, बीपी सिंह शामिल थे. आरपीएफ पोस्ट पतरातू में जवानों ने आइजी श्री वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इसके बाद आइजी ने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार को कई दिशा निर्देश दिये. आइजी श्री वर्मा ने कहा कि रेल व यात्री सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आइजी ने जवानों के साथ बैठक की. इसमें सुरक्षा प्रबंधन पर चर्चा की गयी. उन्होंने जवानों को सजग व सचेत रह कर ड्यूटी करने व ड्यूटी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं आने का निर्देश दिया.
इस दौरान जवानों ने कई समस्याओं को रखा. आइजी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर आरपीएफ बरकाकाना इंस्पेक्टर एन मांझी, रांची इंस्पेक्टर सुनील कुमार, आरपीएसएफ इंस्पेक्टर सोनावर उपस्थित थे. आरपीएफ हाजीपुर जोन के आइजी रवींद्र वर्मा ने आरपीएफ पोस्ट पतरातू परिसर में पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने जवानों को पौधा का समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version