अंजलि के मायकेवालों ने किया अंतिम संस्कार

दामोदर नद घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, बिलख रहे थे भाई, पिता व रिश्तेदार रामगढ़ : पतरातू बस्ती लाइन के निकट दीप नगर कॉलोनी निवासी अंजली शर्मा का शव उसके कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटकता पाया गया था. सास ने पुलिस को बताया कि रात में अंजली ने फांसी लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 1:51 AM

दामोदर नद घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, बिलख रहे थे भाई, पिता व रिश्तेदार

रामगढ़ : पतरातू बस्ती लाइन के निकट दीप नगर कॉलोनी निवासी अंजली शर्मा का शव उसके कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटकता पाया गया था. सास ने पुलिस को बताया कि रात में अंजली ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अंजली की शादी 19 अप्रैल 2019 को दिनेश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा से हुई थी. इस संबंध में मृतका के भाई ने फोन पर बताय था कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. सास पैसे की मांग कर रही थी.

ननद उसकी बहन से अपशब्द कहती थी. मृतका के भाई ने बताया कि फोन पर उसकी बहन ने जो बातें बतायी थी, उसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है. अंजली शर्मा के शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया, लेकिन शव को लेने अंजली के ससुराल से कोई नहीं आया. शव गृह में ही अंजली का शव रखा था. उसके ससुराल वाले आदर्श कॉलोनी स्थित घर में ताला लगा कर गायब हो गये हैं.

सीवान से आकर अंजली के मायके वालों ने किया अंतिम संस्कार : अंजली शर्मा का मायका बिहार के सीवान में था. वहां से उसके पिता मोहन शर्मा, भाई राहुल शर्मा तथा अन्य रिश्तेदार मंगलवार को रामगढ़ पहुंच कर अंजली के शव को प्राप्त किया. रामगढ़ के दामोदर नद के किनारे गांधी घाट पर अंजली का अंतिम संस्कार किया. अंजली के पिता, भाई व अन्य रिश्तेदार बिलख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version