सम्मान : 403 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका :डीसी रामगढ़ : समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वह तमाम चुनौतियों को दूर करते हुए समाज में शिक्षा का अलख जगाते हैं. आज भी एक शिक्षक की प्रतिष्ठा समाज में सबसे ऊपर है. शिक्षक होना स्वयं में एक दायित्वबोध है. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 1:51 AM

समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका :डीसी

रामगढ़ : समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वह तमाम चुनौतियों को दूर करते हुए समाज में शिक्षा का अलख जगाते हैं. आज भी एक शिक्षक की प्रतिष्ठा समाज में सबसे ऊपर है. शिक्षक होना स्वयं में एक दायित्वबोध है. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम स्वयं एक शिक्षक परिवार से आते हैं. हमारी पृष्ठभूमि भी एक शिक्षक की रही है.
उनके दायित्वों और चुनौतियों को हमने काफी नजदीक से देखा है. श्री सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप समाज निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में आज प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के 403 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. इनमें कक्षा एक से कक्षा पांच के 111, कक्षा छह से कक्षा आठ के 15 व उच्च विद्यालय के 277 शिक्षक शामिल हैं. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम शाह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुषमा बड़ाइक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version