profilePicture

मातम में बदला क्रिकेट मैच का रोमांच

भदानीनगर : चिकोर गांव के महुडर मैदान में बुधवार को क्रिकेट मैच का रोमांच मातम में बदल गया. यहां निम्मी व चिकोर गांव की क्रिकेट टीम के बीच मैच चल रहा था. रोमांच अपने चरम पर था. गांव वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे. इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गयी. हालांकि, मैच उस वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 12:41 AM

भदानीनगर : चिकोर गांव के महुडर मैदान में बुधवार को क्रिकेट मैच का रोमांच मातम में बदल गया. यहां निम्मी व चिकोर गांव की क्रिकेट टीम के बीच मैच चल रहा था. रोमांच अपने चरम पर था. गांव वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे. इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गयी. हालांकि, मैच उस वक्त भी जारी रहा. अपनी बैटिंग का इंतजार कर रही चिकोर टीम के कई खिलाड़ी मैदान के किनारे पेड़ की आड़ में खड़े हो गये. देखने वाले दर्शक भी पेड़ों के नीचे जमा हो गये.

इसी दौरान महुआ के एक पेड़ पर वज्रपात हुआ. इसमें दर्शक चुरामन महतो समेत चिकोर टीम के तीन खिलाड़ी चपेट में आ गये. चुरामन व पंकज की मौत हो गयी. दो खिलाड़ी विनय व कुंदन भी घायल हो गये. पंकज रांची में रह कर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पहले अपने गांव आया था. घटना के बाद गांव में मातम है.
शवों का हुआ अंतिम संस्कार : पंकज व चुरामन के शव का रामगढ़ में पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार की देर शाम दोनों शवों का चिकोर के दोमुहान नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार के मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने परिजनों से मिल कर कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा आजसू परिवार आपके साथ है.
घटना पर मनोज राम, दिलीप दांगी, द्वारिका महतो, महेश ठाकुर, रामफल बेदिया, रंजीत कुमार, रोहित महतो, प्रमुख रीता देवी, पार्षद अन्नु देवी, मुखिया परमेश्वर गंझू, उप मुखिया कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, सागर दांगी, आनंद कुमार, गंगाधर कुशवाहा, बालदेव राम, आजाद अंसारी, छोटू अंसारी, आलम अंसारी, मो जिलानी, मुस्लिम अंसारी, भुनेश्वर, सन्नी कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, सरयू महतो, अभिजीत ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर ने शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version