कुजू :केंद्र सरकार द्वारा कोल इंडिया को निजीकरण करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है. रामगढ़ स्थित नयामोड़ शहीद निर्मल महतो स्मृति भवन में बुधवार को यूसीडब्लूयू की बैठक हुई जिसमें केंद्र सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध किया गया.
साथ ही सरकार की जन विरोधी नीतियों जैसे सरकार द्वारा श्रम कानून में बदलाव, कोल इंडिया का निजीकरण, वेज एक्ट में बदलाव सहित सरकार द्वारा किसानों व मजदूरों के साथ किये जा रहे शोषण का परियोजनाओं के मजदूरों को अवगत कराने का निर्णय लिया.
साथ ही 1 अगस्त को कुजू क्षेत्र के सभी परियोजना में पीट मीटिंग व 2 अगस्त को विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया. मौके पर शहदेव मांझी, महादेव मांझी, बोधन महतो, तूलेश्वर प्रसाद, रोशन महतो, अनिल कुमार, जयनंदन महतो, महालाल मांझी, रामेश्वर महतो, जब्बार मियां, सुनील पासवान आदि शामिल थे.बैठक की अध्यक्षता वाहिद अंसारी व संचालन क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा ने किया.