महिलाओं की संख्या अब भी कम

रामगढ़ : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले भर से 46914 मतदाताओं का नाम जोड़ने का आवेदन प्राप्त हुआ है. किंतु 2011 जनगणना के अनुसार अब भी जिले में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कम है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

रामगढ़ : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले भर से 46914 मतदाताओं का नाम जोड़ने का आवेदन प्राप्त हुआ है. किंतु 2011 जनगणना के अनुसार अब भी जिले में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कम है.

जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया गया था. सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरआर वर्मा ने बताया कि अप्रैल 2013 के एक से 30 तारीख तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया गया था. जिसमें 23 हजार 758 लोगों का नाम हटा दिया गया है. शत-प्रतिशत फोटो के साथ मतदाता सूची निर्माण के लिए की गयी कार्रवाई में इस बार काफी संख्या में लोगों का आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुआ है.

अभी भी लिंग अनुपात के अनुसार 851 महिला ही एक हजार पुरुष पर नामांकित हैं. जबकि जनगणना के अनुसार महिलाओं की संख्या 921 होनी चाहिए. महिलाओं से अब भी अपना नाम जुड़वाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version