कुएं से महिला का शव बरामद, पति गिरफ्तार
चितरपुर :रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित कुंदरुखुर्द गांव के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में महिला के पिता […]
चितरपुर :रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित कुंदरुखुर्द गांव के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में महिला के पिता कुंदरुखुर्द परसाछापर टोला निवासी बैजनाथ महतो ने मंगलवार को रजरप्पा थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री प्रतिमा की हत्या करने का आरोप अपने दामाद तपेश्वर पर लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व तपेश्वर के साथ हुई थी. शादी के बाद से दामाद दहेज की खातिर मेरी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करता था. डेढ़ लाख रुपये एवं मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था.
पैसे नहीं देने पर सोमवार रात में तपेश्वर ने प्रतिमा की हत्या कर शव को बगल के कुआं में डाल दिया. उधर, प्रतिमा की मृत्यु के बाद इसके परिजनों में शोक है. इस संदर्भ में रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि महिला के पिता ने मामला दर्ज कराया है. हत्या के आरोप में महिला के पति तपेश्वर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.