रीझुनाथ चौधरी का सपना हो रहा है साकार

नौ अगस्त को मनायी जायेगी पुण्य तिथि रजरप्पा : पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता स्व रीझुनाथ चौधरी संघर्षशील व्यक्ति थे. उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई विद्यालयों व कॉलेजों की स्थापना की. आज उनके सपने साकार होते नजर आ रहे हैं. इनके पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:03 AM

नौ अगस्त को मनायी जायेगी पुण्य तिथि

रजरप्पा : पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता स्व रीझुनाथ चौधरी संघर्षशील व्यक्ति थे. उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई विद्यालयों व कॉलेजों की स्थापना की. आज उनके सपने साकार होते नजर आ रहे हैं. इनके पुत्र चंद्रप्रकाश चौधरी अपने पिता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करवाया है.

रीझुनाथ चौधरी के नाम से दुलमी प्रखंड के सीरू एवं गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में इंटर कॉलेज चल रहा है. स्व चौधरी सांडी स्थित राज बल्लभ उच्च विद्यालय, रजरप्पा प्रोजेक्ट में बालिका उच्च विद्यालय, चितरपुर कॉलेज सहित कई विद्यालय, महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं.

आज इन स्कूल व कॉलेजों में प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. खुद स्व चौधरी शिक्षक व वन विभाग में कार्यरत रह चुके थे. वह कई वर्षों तक प्रमुख भी बने रहे. स्व चौधरी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट में हैंड लोडिंग शुरू करा कर सात सौ मजदूरों को रोजी-रोटी व जीविका का साधन दिया था.

पुण्यतिथि पर 50 हजार पौधे का होगा वितरण : स्वर्गीय चौधरी की पांचवीं पुण्य तिथि नौ अगस्त को मनायी जायेगी. सांडी स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा होगी. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सहित कई विधायक व नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में पुत्र रोशनलाल चौधरी, चंद्रप्रकाश चौधरी, ज्योति चौधरी सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

रामगढ़ जिला में कई जगह-जगह इन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. सीरू में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान लोगों के बीच 50 हजार पौधे का वितरण किया जायेगा. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में भी पौधा वितरण व कई कार्यक्रम किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version