जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन नाै को

ट्रेड यूनियन नेताओं ने रैलीगढ़ा में की पीट मीटिंग प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान गिद्दी (हजारीबाग) : विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने बुधवार को रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में पीट मीटिंग की. पीट मीटिंग में मजदूर नेता कन्हैया सिंह, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, प्रदीप रजक ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:03 AM

ट्रेड यूनियन नेताओं ने रैलीगढ़ा में की पीट मीटिंग

प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान
गिद्दी (हजारीबाग) : विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने बुधवार को रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में पीट मीटिंग की. पीट मीटिंग में मजदूर नेता कन्हैया सिंह, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, प्रदीप रजक ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने कैबिनेट में देश के श्रम कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड में संचालित करने का निर्णय लिया है.
सरकार ने देश के पूंजीपतियों के हित में यह उठाया है. यह मजदूर विरोधी कदम है. वक्ताओं ने मजदूरों से इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों जनविरोधी है. कोल इंडिया के कंपनियों को अलग-थलग कर इसका अस्तित्व समाप्त करने की योजना सरकार बना रही है.
वक्ताओं ने इसके विरोध में नौ अगस्त को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया. पीट मीटिंग में दशरथ करमाली, चंद्रशेखर वर्मा, साबिर अंसारी, जागेश्वर राम, संजय बेदिया, संतोष राउत, आनंद, भगवान गोप, देव कुमार, कुलदीप, संजू कुजूर, तालो राम मांझी, शंकर मांझी, महेश सोरेन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version