वज्रपात से महिला की मौत

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के करमा दक्षिणी पंचायत सचिवालय के समीप सोमवार को अपने खेत में धनरोपनी के लिए गयी 38 वर्षीय महिला निरासो देवी की वज्रपात से मौत हो गयी. मृतका महिला नारायणपुर की स्व लालधारी ठाकुर की पुत्री थी, जो सुबह खेत में धनरोपनी के लिए गयी थी. दोपहर करीब दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 2:15 AM

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के करमा दक्षिणी पंचायत सचिवालय के समीप सोमवार को अपने खेत में धनरोपनी के लिए गयी 38 वर्षीय महिला निरासो देवी की वज्रपात से मौत हो गयी. मृतका महिला नारायणपुर की स्व लालधारी ठाकुर की पुत्री थी, जो सुबह खेत में धनरोपनी के लिए गयी थी.

दोपहर करीब दो बजे वह खाना लाने के लिए खेत से जैसे ही निकली वैसे ही हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वज्रपात इतनी जोरदार थी कि मृतका के बाल के साथ कपड़ा भी जल गया. घटना की खबर कुजू पुलिस को दी गयी. जिसके बाद कुजू ओपी के सअनि मणिमोहन सिंह घटना स्थल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए कब्जे में लिया.

Next Article

Exit mobile version