कुजू : रामनगर स्थित हरिजन टोला में डायरिया का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार को डायरिया से करीब आधा दर्जन लोग और ग्रसित हो गये. इनमें चार बच्चाे भी शामिल हैं.
डायरिया से पीड़ित दो वर्षीय शाहिल कुमार का इलाज स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में किया जा रहा था. चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया. सोमवार को डायरिया से पीड़ित लोगों में गोपी कुमार (सात वर्ष), ममता कुमारी (नौ वर्ष), रेणु देवी (29 वर्ष), रवि नायक (29 वर्ष), सोनी कुमारी (डेढ़ वर्ष) शामिल हैं.
चिकित्सों का दल पहुंचा : रामनगर में डायरिया फैलने की खबर पाकर मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का दल सोमवार को हरिजन टोला पहुंचा. दल ने पीड़ित लोगों की जांच की. दवा का वितरण किया गया. चिकित्सकों ने डायरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया.
चिकित्सकों ने ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को हरिजन टोला में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ दिलीप कुमार, डॉ संतोष कच्छप, बीइइ पंकज कुमार नंदन, निगरानी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह, एएनएम प्रेमा कुमारी, सुनीता राय, रमेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य परमेश्वर साव, सेविका मंजु देवी आदि मौजूद थे.