10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर की अफवाह में नहीं पड़ें

भदानीनगर : पुलिस-पब्लिक मीट कार्यक्रम के तहत भदानीनगर ओपी में शुक्रवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जनता दरबार लगा कर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया. लोगों ने एसपी को क्षेत्र में मौजूद जन समस्याओं की जानकारी दी. इनामुल अंसारी ने कब्रिस्तान से संबंधित मामले को रखा. एसपी ने डीसी, एसडीओ, सीओ को […]

भदानीनगर : पुलिस-पब्लिक मीट कार्यक्रम के तहत भदानीनगर ओपी में शुक्रवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जनता दरबार लगा कर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया. लोगों ने एसपी को क्षेत्र में मौजूद जन समस्याओं की जानकारी दी. इनामुल अंसारी ने कब्रिस्तान से संबंधित मामले को रखा. एसपी ने डीसी, एसडीओ, सीओ को पत्र लिखने की बात कही. आजसू नेता दिलीप दांगी ने मतकमा चौक से कोड़ी तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की.

राजेश सोनी ने कहा कि थाने में आवेदन देने के बाद रिसिविंग नहीं मिलता है. इस पर एसपी ने निर्देश दिया कि मामला सच हो या झूठ, रिसिविंग अवश्य दें. प्रेमनाथ साहू ने मतकमा से सुथरपुर तक जर्जर सड़क को जनहित में दुरुस्त कराने का आग्रह किया. श्री साहू ने भदानीनगर सहित भुरकुंडा क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की. इस पर एसपी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही. राजेश मंडल ने नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाने पर अंकुश लगाने की बात रखी.

एसपी ने एक सितंबर से नया वाहन नियम लागू कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बच्चा चोरी की बातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इसे अफवाह बताया. कहा कि ऐसी अफवाह में पड़ कर कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करे. पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने क्षेत्र में वर्तमान में शांति व्यवस्था बहाल है. इसके लिए एसपी बधाई के पात्र हैं. जनता दरबार में एसडीपीओ प्रकाशचंद्र महतो, ओपी प्रभारी बीएन ओझा समेत टिकेश्वर महतो, आनंद दुबे, सरयू मुंडा, मो जिलानी अंसारी, मुस्लिम अंसारी, भुनेश्वर ठाकुर मौजूद थे. मंच संचालन पंसस राजेश गिरि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें