रामगढ़ : बच्चा चोर के शक में पिटे व्यक्ति की मौत
रामगढ़ : बच्चा चोर होने के शक पर मंगलवार की देर शाम दोहाकातू पंचायत के गंडके ग्राम के निकट एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा था. रामगढ़ थाना पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया था. […]
रामगढ़ : बच्चा चोर होने के शक पर मंगलवार की देर शाम दोहाकातू पंचायत के गंडके ग्राम के निकट एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा था.
रामगढ़ थाना पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया था. बुधवार को इलाज के क्रम में रिम्स में उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले में रामगढ़ पुलिस पांच युवकों को हिरासत में लिया है.
इनमें महादेव बेड़ा का महेंद्र महतो तथा गंडके गांव के गिरधारी भोक्ता, बसंत मुंडा, राजू करमाली तथा संतोष महतो शामिल हैं. इन युवकों को पकड़े जाने के बाद इनके घरवाले व बड़ी संख्या में ग्रामीण रामगढ़ थाना पहुंच गये. उनका कहना था कि मृतक की गतिविधियां संदिग्ध थी. उसे पकड़ कर गंडके ग्राम के निकट स्थित बिरसा चाैक लाया गया था. यहां आने-जाने वालों ने उसकी पिटाई की थी.
50-60 अज्ञात लोगों पर एफआइआर : रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है तथा 50-60 अज्ञात लोगों पर एफआइआर किया गया है. जैसे-जैसे लोगों की पहचान होगी, उन्हें पकड़ा जायेगा. ज्ञात हो कि रामगढ़ जिला में भीड़ द्वारा पीटे जाने का यह दूसरा मामला है. इससे पूर्व 28 जून 2017 को भीड़ द्वारा पीटे जाने से अलीमुद्दीन नामक व्यक्ति की मौत हुई थी.
जयनगर : पिटाई का मामला 24 नामजद व 260 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की
जयनगर : थाना क्षेत्र के प्रतापपुर (योगियाटिल्हा) के निकट बच्चा चोर के संदेह में छह लोगों की पिटाई व बाद में घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान उत्पन्न किये गये व्यावधान के मामले में पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है. दर्ज मामले में 24 लोगों को नामजद व 260 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद खुद मामले के सूचक बने हैं.
उन्हीं के बयान पर इस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बच्चा चोर की अफवाह में लगातार विक्षिप्त, अनजान लोगों की हो रही पिटाई के मामले से पुलिस पहले से परेशान थीं, वहीं इस नयी घटना ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी है. इस बड़ी घटना के बाद पुलिस प्रशासन की चौकसी को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं.