धनेश्वर कुंदन
दुलमी : रजरप्पा थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सह रोजगार सेवक सुनील ठाकुर का शव शनिवार सुबह चाहा स्थित उपकारा के समीप एक कुआं से बरामद हुआ. वह चार सितंबर की रात को पारिवारिक विवाद के बाद अपने घर से निकल गया था और तभी से लापता था. बताया जा रहा है कि पत्नी को आखिरी बार फोन करने के बाद उसने कुआं में कूदकर जान दे दी. पत्नी को फोन पर उसके कुआं में छलांग लगाने की आवाज भी सुनाई दी थी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : इलाज के लिए चरवा उरांव ने अपनी तीन दिन की बच्ची को 10 हजार रुपये में बेचा
इसके बाद पांच और छह सितंबर को इसके परिजनों ने आस-पास के कुआं में दिन-रात उसकी खोज की, लेकिन सुनील का पता नहीं चल पाया. उधर, शनिवार को चाहा उपकारा के पास के कुआं में किसी ने एक शव को देखा. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आजसू नेता के चाचा-चाची की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
ज्ञात हो कि सुनील ठाकुर दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही पंचायत में रोजगार सेवक था. वह पूर्व पत्नी से विवाद होने के बाद डिप्रेशन में था और उससे तलाक ले लिया था. इसके बाद उसने दूसरी शादी सिमरिया में की. दूसरी पत्नी के साथ भी उसकी नहीं पट रही थी. घटना के दिन भी घर से निकलने के पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था. सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र सुनील पांच बहनों का इकलौता भाई था.