सद्गुरु ओशो सिद्धार्थ का जन्मोत्सव मनाया

रामगढ़ : बिजुलिया स्थित ओशो धारा ध्यान केंद्र श्रीश्याम कृपा भवन में सोमवार को सद्गुरु ओशो सिद्धार्थ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अशोक गुप्ता ने की. इसके बाद अजय गुप्ता ने सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गुरु महिमा का वर्णन किया.... मौके पर कमल बगड़िया ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 12:31 AM

रामगढ़ : बिजुलिया स्थित ओशो धारा ध्यान केंद्र श्रीश्याम कृपा भवन में सोमवार को सद्गुरु ओशो सिद्धार्थ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अशोक गुप्ता ने की. इसके बाद अजय गुप्ता ने सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गुरु महिमा का वर्णन किया.

मौके पर कमल बगड़िया ने कहा कि गुरु का जन्म ही संसार के कल्याण के लिए होता है. ओशल्ने सारी दुनिया को प्रेम और मैत्री का संदेश दिया. उत्सव मनाने के साथ केक काट कर कार्यक्रम का समापन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपा वर्मा, दीपक, सुरेश बगड़िया, स्वेता, कंचन, अनिल अग्रवाल, सांतोष अग्रवाल, अजय गुप्ता, राहुल, वरुण, मीना बगड़िया, प्रतिभा राय, अजीत समेत कई लोग शामिल थे.