झारखंड में बोले सेना प्रमुख- जम्मू-कश्मीर में जनजीवन सामान्य, लोग स्वतंत्र रूप से घूम-फिर रहे

रामगढ़.थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति व्यवस्था बहाल हो रही है. आम-आवाम को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए लगातार सेना लगी हुई है. वहां के लोगों की काफी हद तक परेशानी दूर हो रही है. लोग दिनचर्या के काम-काज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 5:00 PM
रामगढ़.थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति व्यवस्था बहाल हो रही है. आम-आवाम को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए लगातार सेना लगी हुई है. वहां के लोगों की काफी हद तक परेशानी दूर हो रही है. लोग दिनचर्या के काम-काज व व्यवसाय के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. हर काम सामान्य तरीके से हो रहा है.
अब घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं. सेना प्रमुख जनरल रावत बुधवार को झारखंड के रामगढ़ छावनी स्थित सैनिक प्रशिक्षण केंद्र पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. सेना प्रमुख ने भव्य सैन्य समारोह के बीच सेंटर के किलाहरी ड्रील मैदान में पंजाब रेजिमेंट की दो युवा बटालियन 29 पंजाब व 30 पंजाब को राष्ट्रपति निशान प्रदान (क्लर्स प्रजेंटेशन) किया.
सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी हर तरह से आधुनिक हो रही है.आधुनिक हथियार मंगाई जा रही है. हमारी सेना हर क्षेत्र में मजबूत है. निशान प्रदान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी एवं देश की सबसे बड़ी इंफैंट्री रजिमेंट है.
पंजाब रेजिमेंट के पास आजादी के पूर्व एवं बाद में युद्ध के क्षेत्र में बहादुरी के बहुत से रिकॉर्ड कायम किए हैं. सेना प्रमुख ने 29 पंजाब व 30 पंजाब बटालियन की प्रस्तुत परेड की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों युवा प्लाटून अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए हर चुनौतियों पर खरा उतरेगी.

Next Article

Exit mobile version