सीट से अधिक बच्चे बैठाने पर स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रामगढ़ : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने की. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एनएचएआइ के अधिकारियों तथा पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 2:03 AM

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

रामगढ़ : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने की. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही एनएचएआइ के अधिकारियों तथा पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क के किनारे दुर्घटना को रोकने के लिए साइन बोर्ड लगाएं तथा उच्चतम न्यायालय की कमेटी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जो दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उसके आलोक में ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करते हुए उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन रामगढ़ को निर्देश दिया गया कि जिले के प्रमुख सड़कों पर 50 किलोमीटर पर एंबुलेंस मुहैया करायें तथा इन एंबुलेंस में जीपीएस लगाएं. एंबुलेंस द्वारा किये जा रहे कार्य का सोशल ऑडिट भी करायें. पुलिस विभाग के पदाधिकारियों से कहा गया कि यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करें. इसके अलावा हाइवे पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि जिले भर के स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चे नहीं हो यह सुनिश्चित करें. ऐसा करने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करें. साथ ही कम उम्र के छात्र-छात्राओं द्वारा मोटरसाइकिल वाली स्कूटी का परिचालन नहीं किया जाये यह भी सुनिश्चित स्कूल प्रबंधन करे. बैठक में छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार, एनएचएआइ के अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version