पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनायें

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने कपड़ा थैला का निर्माण कर समाज को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:05 AM

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम

रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने कपड़ा थैला का निर्माण कर समाज को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक ने प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली बीमारियों व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों से अपने -अपने घर, विद्यालय व आस -पास प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंध करने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि भैया-बहन अपने माता-पिता को कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें. शिक्षक आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर देश को सुसंपन्न और समृद्ध बना सकते हैं. छात्र-छात्र ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए बताया कि पर्यावरण में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने में प्लास्टिक की भूमिका सबसे ज्यादा है. प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय ने स्वदेशी अपनाये और देश को समृद्ध बनाने को कहा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैया कुमार झा, दिनेश महतो, नीता सहाय, महेश्वर महतो, भोलानाथ घोष, अमित, विकास कुमार कुशवाहा, रवि खंडेलवाल, बबीता राय ,रीता तिवारी, पद्मावती सिंह, अंजु कुमारी, दयाशंकर उपाध्याय, प्राण रंजन कुमार, गौरीशंकर अग्रवाल, राजीव कुमार दास, मनोज कुमार, अमर लाल महतो, दयाशंकर तिवारी ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version