241 जवानों ने ली शपथ
रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में नौ महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किये 241 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर मर मिटने की कसम ली. रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेंटर के ट्रेनिंग […]
रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में नौ महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किये 241 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर मर मिटने की कसम ली. रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेंटर के ट्रेनिंग बटालियान के कमांडर कर्नल जरनैल सिंह थे. उन्होंने खुली जीप पर परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भागवत गीता व श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान राष्ट्र की लिए सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.
मुख्य अतिथि कर्नल जरनैल सिंह ने नव प्रशिक्षित जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी. मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मेडल व पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. कसम परेड को देखने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ व केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्रा भी किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में मौजूद थे. मौके पर रेजिमेंट के सैन्य अधिकारी जेसिओज, एनसीओज, जवान व उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे.