9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : किसान के इकलौते बेटे की हत्या कर शव को कुआं में फेंका

सुरेंद्र/राजकुमार गोला : झारखंड के रामगढ़ जिला में गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक छात्र की हत्या कर उसके शव को कुआं में फेंकने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. रविवार देर रात छात्र का शव एक कुआं से बरामद हुआ. उसकी नाक से खून निकल रहा था. छात्र की पहचान कोरांबे […]

सुरेंद्र/राजकुमार

गोला : झारखंड के रामगढ़ जिला में गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक छात्र की हत्या कर उसके शव को कुआं में फेंकने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. रविवार देर रात छात्र का शव एक कुआं से बरामद हुआ. उसकी नाक से खून निकल रहा था. छात्र की पहचान कोरांबे निवासी दशरथ महतो के पुत्र गौतम कुमार महतो (14) के रूप में हुई है.

गौतम दशरथ महतो का इकलौता पुत्र था. इस घटना के बाद परिजनों के दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम अपनी रेंजर साइकिल से रविवार सुबह रजरप्पा मंदिर घूमने निकला था.

गौतम वापस नहीं लौटा, तो दोपहर दो बजे से उसकी तलाश शुरू की गयी. परिजनों ने गांव के आसपास के कुआं में भी देखा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इस बीच, देर रात मुरपा गांव के एक कुआं से गौतम के शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने बताया कि गौतम ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल मारंगमरचा में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.

मृतक के पिता दशरथ महतो किसान हैं. वह रजरप्पा मंदिर परिसर में फूल भी बेचते हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर रजरप्पा मंदिर के समीप साइकिल मिलने के बाद से ही परिजनों को आशंका थी कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है. इसलिए दोपहर से ही उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें