छह परियोजनाअों में 22 घंटे काम ठप

केदला : रामगढ़ व केदला मुख्य मार्ग पर स्थित चोपड़ा मोड़ के समीप बुधवार की रात हाइवा के डाला से 33 हजार वोल्ट की बिजली के तार व पोल टूट कर गिर गये. घटना में हाइवा चालक बाल- बाल बच गया. घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बसंतपुर वाशरी से बिजली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:29 AM

केदला : रामगढ़ व केदला मुख्य मार्ग पर स्थित चोपड़ा मोड़ के समीप बुधवार की रात हाइवा के डाला से 33 हजार वोल्ट की बिजली के तार व पोल टूट कर गिर गये. घटना में हाइवा चालक बाल- बाल बच गया. घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बसंतपुर वाशरी से बिजली का कनेक्शन कटवा दिया.

घटना के बाद छह घंटे तक मार्ग से आवागमन प्रभावित रहा. इससे सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. बिजली के कारण केदला क्षेत्र रात भर अंधेरा रहा. यह घटना रात आठ बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, रात में परेज की ओर से हाइवा (जेएच 01 बीएम 4131) हाउसिंग की ओर से तेज रफ्तार में जा रहा था. हाइवा का डाला ऊपर की ओर उठा हुआ था. इसकी जानकारी चालक व उप चालक को नहीं थी. चोपड़ा मोड़ के पास डाला की चपेट में आकर तार सहित पोल टूट कर सड़क पर गिर गये.

बिजली के तार टूटते ही सीसीएल की तापीन उत्खनन परियोजना, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना, झारखंड उत्खनन परियोजना, केदला बसंतपुर वाशरी, केदला भूगर्भ परियोजना की बिजली गुल हो गयी. बिजली को लेकर परियोजना का कार्य प्रभावित हो गया. चालक घटना स्थल के पास हाइवा छोड़ कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version