जांच की रिपोर्ट शीघ्र पेेश होगी : आरडीडी
रामगढ़ : स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सुबह 11.00 बजे शिकायतों पर जांच की कार्रवाई शुरू की. जांच टीम में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल रामरेखा प्रसाद और अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार शामिल थे. नगर अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह द्वारा की गयी शिकायत पर वह जांच करने के लिए रामगढ़ पहुंचे थे. आरोप लगाया गया था कि तीन जून को जिले के सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर तूलिका रानी अपनी रात्रि ड्यूटी से अनुपस्थित थीं.
उस दिन सदर अस्पताल में काजल देवी, पति संदीप कुमार -पोना निवासी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. परंतु महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण काजल देवी की माैत चिकित्सा के अभाव में हो गयी. तत्पश्चात आनन-फानन में तूलिका रानी ने मृत काजल देवी को रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स पहुंचने पर प्रबंधक ने उसे पहले से मृत घोषित कर दिया. रामरेखा प्रसाद ने सभी बिंदुओं पर जांच की.
उन्होंने डॉक्टर तूलिका रानी पर लगाये गये आरोप के लिए डॉक्टर तूलिका रानी, डॉक्टर सविता वर्मा, हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत एवं उस रात अस्पताल में उपस्थित सभी नर्सों से सवाल जवाब किया. सभी पक्षों ने अपना पक्ष रखा. डॉक्टर तूलिका रानी ने अपने बचाव में पक्ष रखा. रीजनल डिप्टी डायरेक्टर रामरेखा प्रसाद ने बताया कि जल्द ही जांच की रिपोर्ट आप लोगों के सामने प्रस्तुत की जायेगी. चिकित्सक के गलत होने पर कार्रवाई का भरोसा भी जताया.