फसल बरबाद करने पर लगेगा आर्थिक दंड

भैंस के लिए 1051 और बैल व गाय पर 551 रुपये दंड लिया जायेगागिद्दी(हजारीबाग). बसकुदरा गांव में ग्रामीणों की बैठक शनिवार को हुई.अध्यक्षता काली मांझी ने की. बैठक में कहा गया कि लोग अपनी पशुओं की देखभाल ठीक से नहीं करते है. जिससे खेत में लगी फसल जानवर खा जाते है या उसे बरबाद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 3:59 PM

भैंस के लिए 1051 और बैल व गाय पर 551 रुपये दंड लिया जायेगागिद्दी(हजारीबाग). बसकुदरा गांव में ग्रामीणों की बैठक शनिवार को हुई.अध्यक्षता काली मांझी ने की. बैठक में कहा गया कि लोग अपनी पशुओं की देखभाल ठीक से नहीं करते है. जिससे खेत में लगी फसल जानवर खा जाते है या उसे बरबाद कर देते है. इससे किसानों को काफी नुकसान होता है. बैठक में कहा गया कि फसल बरबाद करने में जिसका जानवर अब से पकड़ा जायेगा, उसके मालिक से आर्थिक दंड लिया जायेगा. भैंस पकडे़ जाने पर 1051 और बैल और गाय पकडे़ जाने पर 551 रुपये आर्थिक दंड के रूप में लिये जायेंगे. साथ ही जंगल बचाने तथा मृत जानवरों को गांव में यूं ही नहीं फेंकने की सलाह दी गयी. बैठक में बसकुदरा व बसरिया गांव के आरडी मांझी, पांडेय मांझी, कालेश्वर मांझी, तुलसीदास मांझी, दसई मांझी, मनीष मांझी, रसका मांझी, रवि मांझी, सुंदरलाल मांझी, रामदेव मांझी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version