बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

सीसीएल खिलाडि़यों की बैठकखेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सैनाथ गंझू को सौंपी गयी जिम्मेवारी फोटो 2गिद्दी6-बैठक में उपस्थित खिलाड़ी.गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा क्षेत्र के सीसीएल खिलाडि़यों की बैठक गिद्दी में हुई. अध्यक्षता एसआर पिल्लई ने की. बैठक में कहा गया कि सीसीएल कर्मी योगेंद्र सिंह व गोपाल राम अरगडा क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 3:59 PM

सीसीएल खिलाडि़यों की बैठकखेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सैनाथ गंझू को सौंपी गयी जिम्मेवारी फोटो 2गिद्दी6-बैठक में उपस्थित खिलाड़ी.गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा क्षेत्र के सीसीएल खिलाडि़यों की बैठक गिद्दी में हुई. अध्यक्षता एसआर पिल्लई ने की. बैठक में कहा गया कि सीसीएल कर्मी योगेंद्र सिंह व गोपाल राम अरगडा क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहे, लेकिन वे दोनों अब सेवानिवृत्त हो चुके है. बैठक में सर्वसम्मति से सैनाथ गंझू को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी. सतीश चौधरी और मेघलाल को उनकी सहायक भूमिका के लिए चयन किया गया. बैठक में अरगडा क्षेत्र में खेलकूद कराने व इससे संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में शशिधरण, अशोक लाल, विष्णु उरांव, घाना मुंडा, देवनारायण सिंह, बीडी सिंह, आशीष कुमार सिंह, बैजनाथ कोयरी, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेंद्र मुंडा, प्रकाश महली, बीरेंद्र कुमार यादव, आशीष करमाली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version