वर्षो से अधूरा पड़ा है गंधौनिया पुल
लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की हैफोटो 2गिद्दी 5- अधूरा पड़ा पुल.गिद्दी(हजारीबाग). गंधौनिया पुल का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है. इसके पूरे होने के आसार भी कम दिख रहे हैं. लोगों के अनुसार अभिकर्ता ने पूरे पैसे की निकासी कर […]
लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की हैफोटो 2गिद्दी 5- अधूरा पड़ा पुल.गिद्दी(हजारीबाग). गंधौनिया पुल का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है. इसके पूरे होने के आसार भी कम दिख रहे हैं. लोगों के अनुसार अभिकर्ता ने पूरे पैसे की निकासी कर ली है. अधूरे पुल का निर्माण पूरा कराने के लिए ग्रामीण अभिकर्ता पर दबाव बना रहे है, पर उसपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी है, लेकिन प्रशासन भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. वर्ष 2001 में इस पुल का निर्माण शुरू किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बन रहा था. उन्होंने कहा कि पुल अधूरा रहने से वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है. पुल के दोनों छोर में मिट्टी कट गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पर अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की है.