विस घेराव कार्यक्रम शामिल होने की अपील
कुजू. भाजपा मांडू प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विस घेराव कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के मनुआ, फुलसराय, कंजगी और चपरी आदि गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि मांडू […]
कुजू. भाजपा मांडू प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विस घेराव कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के मनुआ, फुलसराय, कंजगी और चपरी आदि गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि मांडू क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान श्री प्रजापति के समक्ष कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीपीएल किसी का और इंदिरा आवास किसी और को दिया जा रहा है. जिससे लाभुकों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. मौके पर संजय कुमार सिन्हा, मनोज गिरी, मनोज कुशवाहा, विनोद महतो, परषुराम महतो, वीरेंद्र प्रसाद, शिबू प्रजापति, कमलेश बेदिया, परमेश्वर बेदिया, सरयू बेदिया, वीणा देवी आदि शामिल थे.