सुधीर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
गिद्दी(हजारीबाग). खपिया में शनिवार से सुधीर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. उदघाटन मैच बहेरा बनाम सहजा बादम के बीच खेला गया. इससे पूर्व आजसू के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी शुरू से ही खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का काम करती रही […]
गिद्दी(हजारीबाग). खपिया में शनिवार से सुधीर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. उदघाटन मैच बहेरा बनाम सहजा बादम के बीच खेला गया. इससे पूर्व आजसू के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी शुरू से ही खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का काम करती रही है. उन्होंने डाड़ी, रिकवा, कनकी, कुर्रा, खपिया, बलसगरा, रबोध सहित अन्य गांवों के खिलाडि़यों के बीच फुटबॉल का वितरण किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विमल महतो, ललकू, रामदयाल महतो, रामेश्वर महतो, रतन गंझू, दिलीप महतो, राजू गंझू, पन्नू महतो, राजकुमार महतो, राजकुमार करमाली, सुरेंद्र महतो आदि का योगदान रहा. इस मौके पर आजसू के जिला सचिव कपिलदेव महतो, रंजीत गंझू आदि उपस्थित थे.