10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने झुमरा पहाड़ गांव के चार घरों को ढाहा

हेंडिंग- अनाज और फसल को किया बरबाद फोटो – 2 घाटो-6 हाथियों द्वारा ढाहा गया घर. घाटोटांड़. शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने बोकारो जिला के झुमरा पहाड़ गांव में चार किसानों के घरों को ढाह उनके घर में रखे अनाज खा गये और बरतन व समान नष्ट कर दिये. हाथियों का दल शुक्रवार की […]

हेंडिंग- अनाज और फसल को किया बरबाद फोटो – 2 घाटो-6 हाथियों द्वारा ढाहा गया घर. घाटोटांड़. शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने बोकारो जिला के झुमरा पहाड़ गांव में चार किसानों के घरों को ढाह उनके घर में रखे अनाज खा गये और बरतन व समान नष्ट कर दिये. हाथियों का दल शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पास के जंगल से निकल कर झुमरा पहाड़ गांव में आ गये. यहां गांव के किनारे बने दुलार चंद महतो, सुकर मांझी, पालवी देवी , व साधनी देवी के मकान ढाह दिये. हाथियों को गांव में आते देख घर वाले डर से घर छोड़ कर भाग गये . पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोग जमा होकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद हाथियों को रात 11 बजे भगाया गया. हाथियों के चले जाने के बाद भी पूरी रात गांव के लोग दहशत के साये मे रहे . पांच दिन से हाथियों ने मचा रखा है तबाही जंगली हाथियों का झुंड पिछले पांच दिनों से इलाके में तबाही मचा रखा है. दिन में हाथियों का दल जंगल में छुपा रहता है व शाम होते ही जंगल से निकल कर आस पास के किसी गांव में जाकर तबाही मचाते है. अब तक दर्जनों गांवों में हाथियों द्वारा तबाही मचाया जा चुका है. वन विभाग इसे रोकने में सक्षम नहीं है. शनिवार को पहुंचा वन विभाग का एक दल कई गांव में तबाही मचाने के बाद हाथियों का दल झुमरा पहाड़ के जंगल में अड्डा जमाये हुए है . ग्रामीणों के अनुरोध पर बोकारो जिला के वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए एक हाथी भगाने वाला दस्ता झुमरा पहाड़ की ओर गया है. समाचार लिखे जाने तक हाथियों का दल झुमरा पहाड़ गांव के पास के जंगल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें