सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सविमं सिरका में शनिवार को विभागस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजनगिद्दी(हजारीबाग). रांची विभाग द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में शनिवार को विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने किया. वैदिक गणित, विज्ञान व संस्कृति ज्ञान विषयों पर प्रतियोगिता हुई. इसमें रांची विभाग के […]
सविमं सिरका में शनिवार को विभागस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजनगिद्दी(हजारीबाग). रांची विभाग द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में शनिवार को विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने किया. वैदिक गणित, विज्ञान व संस्कृति ज्ञान विषयों पर प्रतियोगिता हुई. इसमें रांची विभाग के सरस्वती विद्या मंदिर सिरका, पतरातू थर्मल, रामगढ़, रजरप्पा प्रोजेक्ट, पिपरवार सहित सात विद्यालयों के 135 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरुण वर्ग के बीच में किया गया. सभी वर्गों के विजयी प्रतिभागियों कोे पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में आयोजित प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके पूर्व शालिनी दुबे, निधि कुमारी, शुक्ला मित्रा, चंचल, श्रेया दुबे, मुस्कान, विकास ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. संचालन शिक्षक विभेश चंद्र पांडेय ने किया. मौके पर जीएम (ओ) आरके अमर, अमरकांत झा, नीतू वर्मा, अंजनी कुमार वर्मा, बलराम सिंह आदि उपस्थित थे.