छोटकीपोना के समीप दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
चितरपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के छोटकीपोना के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि छोटकीपोना निवासी संगीता देवी सड़क पर कर रही थी. इस बीच रामगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी. मोटरसाइकिल सवार ईदपारा निवासी रामप्रसाद और अंकित सड़क […]
चितरपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के छोटकीपोना के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि छोटकीपोना निवासी संगीता देवी सड़क पर कर रही थी.
इस बीच रामगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी. मोटरसाइकिल सवार ईदपारा निवासी रामप्रसाद और अंकित सड़क पर गिर कर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना के एएसआइ अभय कृष्ण गिरी सदलबल पहुंचे और सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.