सरकार का उद्देश्य राज्य का विकास
रामगढ़ : झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने बुधवार को रामगढ़ जिले से संबंधित 119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व 94 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नीरा यादव, मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेपी पटेल, जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व उपायुक्त संदीप सिंह ने […]
रामगढ़ : झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने बुधवार को रामगढ़ जिले से संबंधित 119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व 94 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नीरा यादव, मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेपी पटेल, जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व उपायुक्त संदीप सिंह ने किया.
डॉ यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य का विकास करना है. इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है. पूरे राज्य में सरकार पूर्ण हो गये कार्यों का उद्घाटन व विभिन्न कार्यों का शिलान्यास कर रही है. आज रामगढ़ जिले में भी विभिन्न योजनाओं से संबंधित 119 करोड़ की योजनाओं उद्घाटन व 94 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
झारखंड सरकार ने विशेष अभियान चला कर लोगों का निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया है. 14वें वित्त आयोग के तहत गांवों में भी पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण किया गया है. पिछले पांच वर्षों में झारखंड राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.